उरई। दयानंद वैदिक महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी इकाइयों का शिविर चल रहा है जिसके तहत स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता में भाग लिया।
बाद में प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किये गये। प्रथम स्थान श्वेता, द्वितीय राधा वर्मा व तृतीय शीवा अली को मिला। एनएसएस की द्वितीय इकाई के स्वयंसेवकों में ज्योति रायकवार को प्रथम, सोहिनी देवी को द्वितीय और तृतीय स्थान दीप्ति को मिला। एनसीसी की तृतीय इकाई में दीक्षा व्यास ने प्रथम, दीक्षा सिंह ने द्वितीय और दीपिका मजूमदार ने तृतीय स्थान हासिल किया।
एनसीसी की चतुर्थ इकाई में क्रमश: रमेश कुमार प्रथम, इन्द्रेश कुमार द्वितीय और तृतीय स्थान पीयूष कुमार का रहा। कार्यक्रम के अगले चरण में सभी इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों डा.राजेश पालीवाल, डा.मलखान सिंह, डा.गिरीश श्रीवास्तव, डा.शगुफ्ता मिर्जा आदि ने सभी स्वयंसेवकों को 21 जनवरी से 27 जनवरी तक चलने वाले विशेष शिविर की तैयारी करायी और उसके उद्देश्यों की जानकारी दी।







Leave a comment