कोंच-उरई। पिछले दिनों नया पटेलनगर इलाके में हुई एक चोरी के मामले में नामजद कराये गये चोर को आज कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से कुछ माल बगैरह भी बरामद हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक गुजरी 14/15 की रात कस्बे के नया पटेलनगर इलाके में दिनेश पुत्र छोटेलाल के यहां से चोरों ने दो गैस सिलिंडर तथा कुछ जेबरों पर हाथ साफ कर दिया था। उक्त मामले में गृहस्वामी द्वारा रामजी पटेल पुत्र ब्रह्मïानंद निवासी संदी थाना आटा को नामजद किया था। आज दरोगा उदयपाल सिंह ने उक्त रामजी को कोंच बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से दोनों सिलिंडर तथा चांदी की एक चूड़ी बरामद कर लिये हैं। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।








Leave a comment