प्रधानी जाते ही कब्जियायी ग्राम समाज की भूमि

मामला ग्राम पनयारा का, एसडीएम ने कब्जा हटवाने के दिये निर्देश
कोंच-उरई। पांच साल की प्रधानी करने के बाद यह पद हाथों से निकलते ही ग्राम पनयारा में ग्राम समाज की भूमि पूर्व प्रधान के द्वारा कब्जियाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई है। एसडीएम ने लेखपाल और कानूनगो को निर्देश दिये हैं कि तत्काल जांच कर सरकारी जमीन से कब्जा हटवाया जाये।
विकास खंड कोंच के ग्राम पनयारा निवासी रामराजा पुत्र रामसहाय, आदराम पुत्र आशाराम व गोविंदसिंह पुत्र मजबूतसिंह ने आज एसडीएम के यहो शिकायत की कि रामबाबू पुत्र पूरनसिंह जो निवर्तमान महिला प्रधान राजकुमारी के ससुर हैं, ने गाटा सं. 184 रकवा 0.101 हैक्टेयरजो ग्राम समाज की भूमि है में दीवार बना कर दरबाजा लगा लिया है और उक्त जमीन पर बलात् कब्जा का लिया है। जब ग्रामीणों ने उन्हें यह जताते हुये कि यह ग्राम सभा की भूमि है इस कब्जा करना गैरकानूनी है तो वे यह कहते हुये कि यह जमीन उनकी है, झगड़े पर आमादा हो गये। एसडीएम संजयकुमार सिंह ने संबंधित कानूनगो व लेखपाल को मामले की जांच कर अबैध कब्जा हटवाने के निर्देश दे दिये हैं।

Leave a comment

Recent posts