27 जनवरी को मुख्यमंत्री के दौरे को कामयाब बनाने की कसरत
उरई। 27 जनवरी को मुख्यमंत्री के जनपद में दौरे को देखते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये उनके कार्यालय के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने आज जिले का भ्रमण किया। उन्होंने जिला और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट कालपी तहसील अन्तर्गत शाहजहांपुर में 50 मेगावाट के सोलर विद्युत उत्पादन प्लांट का निरीक्षण किया। अपने दौरे में मुख्यमंत्री प्रदेश में सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन के इस सबसे बड़े प्लांट का लोकार्पण करेंगे।
प्रमुख सचिव ने इसके बाद लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें जिलाधिकारी रामगणेश, पुलिस अधीक्षक एन कोलांची, अपर जिलाधिकारी आनंद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शकील अहमद, एसडीएम कालपी गोरेलाल शुक्ल और सीओ कालपी महेन्द्र कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री भ्रमण के दौरान नवनिर्मित जोल्हूपुर, हमीरपुर फोरलेन का लोकार्पण भी करेंगे। प्रमुख सचिव ने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता जीपी ओझा से उक्त फोरलेन के निर्माण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा के पहलुओं पर पुलिस अधीक्षक और उनके सहयोगी पुलिस अधिकारियों से फीडबैक लिया।
मुख्यमंत्री ने लगातार प्राकृतिक आपदा से पीडि़त बुन्देलखण्ड के लिये पहले से ही कई घोषणायें की हैं। इस बीच बुन्देलखण्ड में राहुल गांधी और भाजपा नेताओं के आगमन की धमाचौकड़ी के कारण सरगर्म सियासी हालातों में पार्टी का पलड़ा मजबूत रखने के लिये अपने दौरे में मुख्यमंत्री पेयजल व सिंचाई सम्बन्धी कई नई परियोजनाओं की भी घोषणा करने वाले हैं। साथ ही वे खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के कार्यान्वयन और समाजवादी पेंशन की स्वीकृतियों के बारे में भी जानकारी लेंगे। इन पहलुओं पर संभावनाओं की जानकारी के लिये प्रमुख सचिव ने जिले के अधिकारियों से कैफियत तलब की।







Leave a comment