उरई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान की जागरूकता बढ़ाने के लिये सभी महाविद्यालयों में चुनाव आयोग द्वारा दिये गये विषयों पर छात्र-छात्राओं की प्रतियोगितायें आयोजित कराने के निर्देश दिये गये हैं।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 25 जनवरी को आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रमों की रूपरेखा की जानकारी देने के लिये आज एक बैठक मुख्य विकास अधिकारी एसपी सिंह की अध्यक्षता में हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इसमें निबन्ध लेखन, बेस्ट स्लोगन, ग्रीटिंग कार्ड, फोटोग्राफी, नुक्कड़ नाटक, कार्टून, हैंड राइटिंग आदि की प्रतियोगितायें होंगी। 23 जनवरी तक इसके लिये महाविद्यालयों के प्राचार्य छात्र-छात्राओं के नाम दे दें। 24 जनवरी को प्रतियोगितायें संपादित करायी जायेंगी। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम में प्रत्येक विषय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
इसके साथ ही टाउन हाल से सनातन धर्म कन्या महाविद्यालय तक मतदान जागरूकता रैली भी निकाली जायेगी। हर महाविद्यालय में वांछित आयु के छात्र-छात्राओं का मतदाता के रूप में पंजीकरण कराया जायेगा। बैठक में सदर विधायक दयाशंकर वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट पीके सक्सेना, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र बाबू और सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।








Leave a comment