0 अगर बना तो, महागठबंधन का हिस्सा होगी कांग्रेस
21orai10कोंच-उरई। कांग्रेस के बुंदेलखंड के भामाशाह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी ने दो टूक कहा है कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव अपने बूते और पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर यूपी में महागठबंधन बना तो कांग्रेस उसका हिस्सा हो सकती है। वैवाहिक कार्यक्रम में कोंच आये विनोद ने यह बात पत्रकारों से कही।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि अगला विधानसभा चुनाव कांग्रेस के लिये काफी महत्वपूर्ण और करो या मरो की स्थिति बला होगा इसलिये पार्टी इसे पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। इसके लिये पार्टी संगठन ने होमवर्क अभी से शुरू कर दिया है। इस सवाल कि यूपी में कांग्रेस किससे गठबंधन करने जा रही है, पर उन्होंने दो टूक कहा कि पार्टी अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेगी, अलबत्ता अगर यहां विहार की तर्ज पर महागठबंधन बनता है तो कांग्रेस उसका हिस्सा जरूर हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी आगामी फरवरी माह में विधानसभा के प्रत्याशियों के लिये कमोवेश दो सौ टिकिटों की घोषणा कर सकती है। इसका फयदा यह होगा कि उन प्रत्याशियों को जनता के बीच जाकर काम करने का भरपूर मौका मिल सकेगा। इसके लिये पीसीसी की बैठक में उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री के समक्ष अपना सुझाव रखा था जिसे सिद्धांततः मान लिया गया है और प्रदेश में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
यूपी की अखिलेश सरकार की कार्यशैली को लेकर पूछे गये एक सवाल पर उन्होंने कहा कि केन्द्र की पिछली यूपीए सरकार ने बुंदेलखंड पैकेज के तहत 4 हजार 300 करोड़ रूपये दिये थे ताकि यहां की बदहाली दूर हो सके लेकिन राज्य सरकार ने उस पैसे का जबर्दस्त दुरूपयोग करते हुये उक्त पैसे को मंडियों के निर्माण में लगा दिया जबकि मंडी समितियां पहले से ही बनी हुई थीं। उन्होंने राज्य की कानून और व्यवस्था के अलावा विकास कार्यों पर भी सवालिया निशान जड़े, कहा कि विकास की दुहाई देने वाली सरकार को सड़कों की बदहाल स्थिति की ओर देखना चाहिये।

Leave a comment