cropped-cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n3.jpgकोंच-उरई। जाने माने गल्ला व्यवसायी शंकरलाल अग्रवाल (बुच्ची के) तथा दिलीप अग्रवाल पंसारी की माताजी के निधन पर गल्ला व्यापारी समिति की शोकसभा गल्ला मंडी में शंकरजी के मंदिर पर संगठन के उपाध्यक्ष राममोहन रिछारिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें दोनों दिवंगत आत्माओं की शांति तथा शोकाकुल परिवारीजनों के धैर्य धारण के लिये उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखा। शोकसभा में विजय गुप्ता भोले, सुरेश तिवारी, विनोद दुवे लौना, मनोजकुमार गुप्ता, ध्रुवप्रताप सिंह, राहुल तिवारी, पंचम पटेल, विजय गुप्ता, राजाराम पठान, नवनीत गुप्ता, राजीव पटेल बॉबी, हरीमोहन सौनकिया सहित तमाम गल्ला व्यापारी मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष अजय गोयल ने बताया है कि चूंकि शंकरलाल अग्रवाल फर्म के खुद मालिक थे सो गल्ला व्यापार समिति ने कल शुक्रवार को शोक में मंडी बंद रखने का भी फैसला लिया है।

Leave a comment