0 विद्युत विभाग की लापरवाही ने छीना गरीब का सहारा
0 गाँव वालों की सजगता ने बचाईं कई जानें
21orai11कोंच-उरई। तहसील के ग्राम भेंड़ में भयानक हादसा होते होते बचा, विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली और अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते गांव में वर्षों से जर्जर तारों को बदलने की गंभीर समस्या रही है और उसका खामियाजा आज एक गरीब ग्रामीण को अपनी गाय की जान देकर उठाना पड़ा है। गनीमत यह रही कि ग्रामीणों की सजगता ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया। बिजली का एलटी लाइन का तार टूट कर गिरने से जगन्नाथ वर्मा की गाय उसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठी।
आज शाम लगभग 5 बजे ग्राम भेंड़ निवासी जगन्नाथ वर्मा के घर के आगे से निकले विद्युत के जर्जर तारों में से एक तार अचानक टूटा तो मुहल्ले में भगदड़ मच गयी, मुहल्ले में खेलते छोटे छोटे बच्चे, नल से पानी भरती महिलायें और अपने कार्यों में व्यस्त पुरूषों ने सोचा भी न होगा कि मौत का खेल शुरू होने बाला है। अश्छी बात यह रही कि जैसे ही तार टूटा पास में खड़े कोमलसिंह वर्मा ने शोर मचा दिया जिससे लोग संभल गये लेकिन तार सीधा जगन्नाथ वर्मा की गाय पर गिरा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। तभी दौड़कर आये सियाराम उदैनिया द्वारा विद्युत विभाग को फोन पर तार टूटने की सूचना दी गयी और सप्लाई बंद कराई गई तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। समाचार लिखे जाने तक विद्युत विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था और ना ही टूटे तार को ठीक किया गया था। वो समाचार लिखे जाने तक रास्ते में ही पङा था। मौके पर मौजूद ग्रामीणों अरूण कुमार वाजपेयी, राजेन्द्रकुमार वाजपेयी, रामलला पटेल, अवधेश कुमार, विनोद याज्ञिक, गिरीश पटेल, नरेश उदैनिया ने प्रशासन से उक्त गरीब को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

Leave a comment