0 निवर्तमान गल्ला व्यापारी समिति अध्यक्ष रावत के प्रयास रंग लाये
0 फिलहाल मंडी प्रशासन के नोटिस निष्प्रभावी हुये
कोंच-उरई। पिछले दिनों मंडी प्रशासन द्वारा गल्ला व्यापारियों को कम मंडी राजस्व जमा करने पर दिये गये नोटिस फिलहाल रद्दी की टोकरी में चले गये हैं। निवर्तमान गल्ला व्यापारी समिति के अध्यक्ष अजय रावत ने लखनऊ जाकर मंडी परिषद् के निदेशक से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्या से उन्हें अवगत कराया और उक्त नोटिसें निरस्त करने का जब अनुरोध किया तो उन्होंने तत्काल मंडी सचिव को उक्त नोटिस निष्प्रभावी करने के लिये आदेशित कर दिया है। मंडी निदेशक के उक्त फैसले से गल्ला व्यपारियों में प्रसन्नता का माहौल है।
गुजरे दो तीन सालों से अतिवृष्टि और ओलावृष्टि के साथ सूखा की मार से बर्बाद किसानों के खेतों में उपज न के बराबर होने के कारण मंडी में भी विगत बर्षों की अपेक्षा काफी कम माल आया जिसके चलते मंडी राजस्व भी बुरी तरह प्रभावित हुआ। कम मंडी राजस्व आने के कारण मंडी परिषद् ने कोंच मंडी प्रशासन को जब हड़काया तो मंडी प्रशासन ने यहां के 62 गल्ला व्यापारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिये। मंडी प्रशासन ने अपने गले का फंदा व्यापारियों के गले में पहना दिया जिससे गल्ला व्यापारियों में आक्रोश पनपना स्वाभाविक है क्योंकि यह मसला सीधा सीधा उनकी रोजी रोटी से जुड़ा हुआ था। इस मामले में गल्ला व्यापारी समिति के निवर्तमान अध्यक्ष अजय रावत ने बीते रोज लखनऊ जाकर मंडी निदेशक से मुलाकात की और व्यापारियों की समस्या से उन्हें अवगत कराते हुये नोटिस निरस्त करने का उनसे अनुरोध जब किया तो उन्होंने जमीनी हकीकत को गौर से समझा और मंडी सचिव डॉ. दिलीपकुमार वर्मा को दूरभाष से उक्त नोटिसों पर अग्रिम कार्यवाही नहीं करने के लिये आदेशित किया। मंडी सचिव ने भी इस बात की स्वीकारोक्ति करते हुये कहा है कि मंडी निदेशक महोदय द्वारा उन्हें आदेश प्राप्त हुआ है और उस पर अमल किया जा रहा है। मंडी निदेशक के आदेश के बाद गल्ला व्यापारियों में प्रसन्नता है और उन्होंने मंडी निदेशक तथा अजय रावत को साधुवाद दिया है।







Leave a comment