उरई। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने आज सिटी मजिस्ट्रेट को जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर भीषण शीत लहरी को देखते हुए विद्यालयों के अवकाश का समय 21 जनवरी से भी आगे बढ़ाने की मांग की है।
महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र राजपूत और संघर्ष समिति के अध्यक्ष इलियास मंसूरी के संयुक्त नेतृत्व में गये पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट से कहा कि जिलाधिकारी ने 18 जनवरी से 21 जनवरी तक शीत लहरी के कारण परिषदीय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है लेकिन मौसम के रुख को देखते हुए आभास हो रहा है कि शीतलहर का प्रकोप 21 जनवरी के बाद भी जारी रहेगा जिसकी वजह से विद्यालय खुलने पर बच्चों के स्वास्थ्य के लिए संकट पैदा हो सकता है। इस कारण अवकाश का समय और बढ़ाया जाये ताकि बच्चों की सुरक्षा हो सके। प्रतिनिधि मंडल में जिला प्रभारी अरविंद नगायच, सुरेश वर्मा, नृपेंद्र देव सिंह, अयूब कुरैशी आदि शामिल थे।







Leave a comment