cropped-cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n3.jpgकुठौंद-उरई। बिचैली बंबी के पास बैगनार कार गाय बचाने के चक्कर में पलट गई जिससे चार महिलाओं साहित पांच लोग घायल हो गये। यह लोग एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने कुठौंद आ रहे थे।
उरई से तेज गति में आ रही बैगनार कार के ड्राइवर का संतुलन बिचैली बंबा के पास अचानक गाय सामने आ जाने से बिगड़ गया। ड्राइवर ने एकदम ब्रेक लगाकर कार को रोकने की कोशिश की जिससे कार पलट गई। इसमें सवार जय कुमारी (55वर्ष) पत्नी कृष्णस्वरूप, गुड्डन (40वर्ष) पत्नी सत्यप्रकाश, गुड्डी (45वर्ष) पत्नी कौशल, श्यामा देवी (45वर्ष) पत्नी राजेंद्र और मोनू (25वर्ष) पुत्र कौशल हादसे में बुरी तरह घायल हो गये। मोनू गाड़ी चला रहा था। सभी घायल उरई के निवासी हैं। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम किया।
उधर ग्राम मदनेपुर के पास दाऊ बाबा की डेयरी के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से सफाई कर्मचारी राजीव कुमार (40वर्ष) पुत्र रामबाबू निवासी कैथवा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया लेकिन हालत अधिक गंभीर होने की वजह से यहां से कानपुर रेफर कर दिया गया। राजीव ग्राम जमलापुर जुन्नारदार में तैनात है।

Leave a comment