cropped-cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n3.jpgउरई। बुंदेलखंड में किसानों के सभी कर्जों को माफ करने को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेताओं के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व यूनियन के बुंदेलखंड अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन और जिलाध्यक्ष बृजेश सिंह राजपूत ने किया। सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि बुंदेलखंड के निवासियों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया जाये, नई बीमा नीति में प्रत्येक खेत को इकाई माना जाये। आत्महत्या और पलायन रोकने के कदम उठाये जायें। पशुओं के लिए चारे पानी का इंतजाम किया जाये और अन्ना प्रथा पर पुलिस के माध्यम् से प्रभावी रोक लगाई जाये। दमरास, मलथुआ, सिकरी रहमानपुर, नूरपुर, नसीरपुर, हथनौरा, गोरन, अभैदेपुर, खड़गुई आदि के कई किसान इसमें शामिल थे। प्रमुख किसान नेताओं में सुरेश सिंह चैहान, जेंटर सिंह, अजय पाल सिंह राजू मलथुआ, लालाराम प्रधान, रामशंकर पटेल भी शामिल रहे।

Leave a comment