कोंच-उरई। बारसंघ कोंच के अधिवक्ताओं की ओर से उठ रही नये चुनाव कराये जाने की मांग के अलावा जिला बार के कई अधिवक्ताओं के कानूनी मामले में फंसे होने जैसे मुद्दों पर कल 23 जनवरी को बारसंघ कोंच के अधिवक्ताओं की आमसभा की बैठक आहूत की गई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुये बारसंघ अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री तथा महामंत्री माताप्रसाद अहिरवार ने सभी अधिवक्ताओं से दोपहर 12 बजे तहसील स्थित बार भवन में मौजूद रह कर बैठक में अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखने का आह्वान किया है।







Leave a comment