0 30 जनवरी तक जारी रहेगा सदस्यता अभियान
कोंच-उरई। स्वर्णकार समाज के प्रमुख संगठन मुरली मनोहर मंदिर कमेटी के चुनाव का विगुल फुंक जाने के बाद चुनाव में खम ठोंकने बाले सक्रिय हो उठे हैं। हालांकि अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन सदस्यता अभियान शुरू होने से कयास लगाये जाने लगे हैं कि जल्दी ही तारीखों का भी ऐलान हो जायेगा।
मुरली मनोहर मंदिर कमेटी की अहम् बैठक यहां मंदिर परिसर में संपन्न हुई जिसमें चुनाव को लेकर चर्चा के बाद तय किया गया है कि जल्दी ही चुनाव कराये जायेंगे, लेकिन इससे पहले संगठन के सदस्य बनना जरूरी है। बैठक के बाद कमेटी के अध्यक्ष शैलेष सोनी एवं मंत्री पवन खिलाड़ी ने एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि अजय सोनी खैरीवाले को सदस्यता प्रमुख बनाया गया है। निर्धारित सदस्यता शुल्क उनके पास जमा करके कमेटी का सदस्य बना जा सकता है। प्रातः 11 से शाम 4 बजे तक सदस्यता प्रमुख के प्रतिष्ठान से सदस्यता फार्म प्राप्त किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी से जारी यह सदस्यता अभियान 30 जनवरी तक चलेगा। सदस्यता फार्म के साथ हाईस्कूल की मार्कशीट, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, अभिभावक द्वारा प्रमाणित पत्र आदि की स्वप्रमाणित छाया प्रतियां संलग्न करना अनिवार्य है।







Leave a comment