cropped-cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n3.jpgउरई। जिला पंचायत अधिकारी सरफराज आलम ने कदौर ब्लाॅक में ग्राम सभा ताहरपुर के राजस्व ग्राम मुमताजाबाद का निरीक्षण किया जिसमें प्रधान हिना बेगम ने सफाई कर्मचारियों के काम न करने की शिकायत की। उन्होंने गांव में तैनात दोनो सफाई कर्मचारियों बालकिशन और सतीश का वेतन रोककर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिये हैं।
गांव में 63 शौचालय निर्माणाधीन हैं जिनमें से 25 ही पूर्ण हो पाये हैं। अन्य शौचालय भी शीघ्रपूर्ण करने के आदेश उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को दिये हैं।

Leave a comment