0 अलीपुर-मोहारी में मिले सैकड़ा भर से अधिक गायों के अवशेष का है मामला
कोंच-उरई। कालपी तहसील के अलीपुर-मोहारी गांवों के खेतों में दो दिन पूर्व सैकड़ों गायों के अवशेष मिलने से जिले भर के हिंदूवादियों में उबाल है और दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही किये जाने की उठ रहीं मांगों के बीच कोंच में भी बजरंगियों की फौज सड़कों पर उतर पड़ी। एसआरपी इंटर कॉलेज से शुरू हुये जुलूस में बजरंगी युवाओं ने जमकर नारेबाजी की और दाषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर एसडीएम संजयकुमार सिंह को ज्ञापन दिया।
गौकशी पर बिफरे बजरंगी नगर संयोजक अनुरूद्घ खरे की अगुवाई में दर्जनों युवा एसआरपी इंटर कॉलेज के पास जमा हुये और वहीं से नारेबाजी करते हुये नगर की सड़कों पर निकल पड़े। उनके नारों में खासतौर पर हिंदू जागेगा, देश जागेगा जैसे नारों के अलावा गोहत्यारों को फांसी दो जैसे नारे भी शामिल थे। रेलवे क्रॉसिंग, सागर चैकी, नगर पालिका, रामगंज बाजार, सर्राफा, मानिक चैक, लवली चैराहा, स्टेट बैंक होकर जुलूस तहसील परिसर पहुंचा जहां उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया। ज्ञापन में बजरंगियों ने कहा कि कालपी तहसील इलाके में सैकड़ा भर से ऊपर गायों के अवशेष मिलना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि यह भी साफ है कि कानून का भय अपराधियों में नहीं रह गया है। इससे पहले भी गुलौली में इससे भी भीषण गौसंहार हुआ था जिस पर पूरा शासन प्रशासन हिल गया था लेकिन इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति बताती है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वे शासन प्रशासन को भी नहीं सेंट रहे हैं। बजरंगियों ने कहा कि हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखते हुये दाषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये, मामले की उच्च स्तरीय जांच हो। इस दौरान आशुतोष रावत, अनुराग यादव, दीपक गर्ग, सौरभ यादव, अंकित झा, टिंकू झा, श्यामू यादव, सुमित व्यास, वास्तु तिवारी, सत्यम शुक्ला, लकी, अभिनव वाजपेयी, अमित व्यास आदि मौजूद रहे।







Leave a comment