उरई। डीवी काॅलेज में एनएसएस की चारों इकाइयों के विशेष शिविर में सुबह की पाली में डाॅ. शारदा अग्रवाल ने छात्राओं को व्यक्तित्व विकास और नारी शक्ति की पहचान कराई। उनसे कहा कि अपने प्रति होने वाले अन्याय और अत्याचार का वे पूरी शक्ति के साथ सामना करें।
इसमें डाॅ. शैलजा गुप्ता ने महिला सशक्तिकरण के तमाम पहलुओं पर छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर दिया। रीना ओमरे, दीक्षा सिंह, नैन्सी आदि ने उनसे कई मौलिक सवाल किये और डाॅ. गुप्ता ने भी उनका उतने ही मौलिक जबाव दिये। डाॅ. मंजू जौहरी ने स्वयं सेवकों से कहा कि वे साहस के साथ समाज में जीना सीखें। लड़कियां किसी भी मामले में पुरुषों से कमतर नही है। इसलिए वे हर अत्याचार का मुकाबला कर सकती हैं।
शिविर के दूसरे चरण में डाॅ. आरके निगम, डाॅ. आराम सिंह, डाॅ. मनोज श्रीवास्तव तथा डाॅ. हृदयकांत ने संबोधित किया। बाद में स्वयं सेवी छात्राओं ने सुशील नगर, नया पटेल नगर व बघौरा की मलिन बस्तियों में जाकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के महत्व से परिचित कराया। मतदाता जागरूकता पर निबंध प्रतियोगिता भी हुई जिसमें प्रथम इकाई में श्वेता प्रथम, राधा वर्मा द्वितीय और सीबा अली तृतीय रहीं। द्वितीय इकाई में ज्योति रायकवार प्रथम, सोनी देवी द्वितीय और दीप्ति तृतीय व तृतीय इकाई में दीक्षा व्यास प्रथम, दीक्षा सिंह द्वितीय और दीपिका मजूमदार तीसरे स्थान पर रहीं। इसके बाद भाषण प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रथम इकाई में समीक्षा प्रथम, वैशाली कुशवाहा द्वितीय और श्वेता यादव तृतीय, द्वितीय इकाई में काजल प्रथम, पूनम देवी द्वितीय और वंदना साहू तृतीय व तृतीय इकाई में मेहर दीपिका प्रथम, सोनम गुप्ता द्वितीय और दीक्षा सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। डाॅ. मलखान सिंह, डाॅ. गिरीश श्रीवास्तव व डाॅ. शगुफ्ता मिर्जा ने सभी छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
उधर ग्राम अजनारी में छात्रों के एनएसएस शिविर में स्वयं सेवकों ने डाॅ. राजेश पालीवाल के निर्देशन में मुख्य सड़क व नालियों की सफाई की। स्वयं सेवकों ने गांव में शौचालयों की स्थिति का सर्वेक्षण किया। इसमें 106 परिवारों में से 45 परिवारों में शौचालय निर्माण एवं उपयोग की जानकारी हुई। बौद्धिक सत्र में डीवी काॅलेज की प्रबंध कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष डाॅ. हरीमोहन पुरवार ने पानी बिजली की बचत और तिरंगे का मान रखने की प्रेरणा लोगों को देने की अपील छात्रों से की।







Leave a comment