0 अध्यक्ष ने फरवरी में चुनाव कराने का रखा था प्रस्ताव
0 बोले वकील, पहले दस लाख आने दो, चुनाव तो होते ही रहेंगे
23orai11कोंच-उरई। चुनाव को लेकर पूर्व प्रस्तावित बारसंघ कोंच की आमसभा की बैठक बेनतीजा रही, हालांकि बारसंघ अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री ने फरवरी माह में चुनाव कराने का प्रस्ताव आमसभा के पटल पर रखा था लेकिन अधिवक्ताओं ने सांसद निधि का दस लाख रुपया लाने की बात कह कर इस प्रस्ताव पर चर्चा तो की लेकिन तय यह हुआ कि चुनाव 31 मार्च तक होंगे। वकील बोले कि पहले दस लाख रूपये आने दो, चुनाव तो होते ही रहेंगे। चुनाव के प्रस्ताव के गिर जाने के बाद उन वकीलों को जरूर झटका लगा होगा जो चुनाव के लिये समर्थन जुटाते घूम रहे थे। अलबत्ता, इस बैठक में दो वकीलों के बीच चले आ रहे एक विवाद को जरूर सुलटा लिये जाने में सफलता मिली है।
बारसंघ कोंच की चुनाव को लेकर आज सरोजिनी नायडू पार्क में आहूत बैठक बेनतीजा रही। बारसंघ अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री ने अध्यक्षता करते हुये पहले आय व्यय के ब्यौरे पर चर्चा की इसके बाद दो वकीलों भगवान विष्णु शंकर श्रीवास्तव व नृसिंह बुंदेला के बीच चले आ रहे एक आपराधिक मामले पर भी वकीलों के बीच चर्चा हुई जिसमें वकीलों ने इस स्थिति को अधिवक्ता एकता के लिये खतरनाक बताते हुये तीन सदस्यीय कमेटी को विवाद सुलटाने के लिये अधिकृत कर दिया। इसके बाद जब चर्चा मूल मुद्दे पर आई तो अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने सांसद भानुप्रताप वर्मा की सांसद निधि से दस लाख रूपये बार भवन में निर्माण के लिये स्वीकृत कराये हैं जिसमें हालांकि थोड़ी भाग दौड़ की आवश्यकता होगी लेकिन उनकी मंशा यह कतई नहीं है कि चुनाव मुल्तबी किये जायें लिहाजा फरवरी में वह चुनाव करा दिये जाने के पक्ष में हैं। उनका यह प्रस्ताव वकीलों ने यह कह कर खारिज कर दिया कि पहले बार का भला होने दो, अध्यक्षजी पहले दस लाख आने दो चुनाव तो होते ही रहेंगे। वकीलों की इस बात का ध्वनिमत से समर्थन आमसभा ने किया। हालांकि बाद में तय किया गया कि मार्च के अंत तक चुनाव करा दिये जायेंगे। संचालन महामंत्री माताप्रसाद अहिरवार ने किया। इस दौरान ऐल्डर्स कमेटी के वरिष्ठ सदस्य महंत ब्रजभूषण दास, संतलाल अग्रवाल, वीरेन्द्रकुमार लिटौरिया, राजेश मिश्रा, देवेन्द्र श्रीवास्तव, केके श्रीवास्तव, रामकुमार खरे, छोटेलाल अग्रवाल, पुरूषोत्तमदास रिछारिया, अतुल चतुर्वेदी, सौरभ मिश्रा, मोहम्मद अफजाल खान, अनिल पटैरया, लालजीसिंह गुर्जर, केदारीलाल पाठक, अवधेश नगाइच, दीपक मिश्रा, केबी निरंजन, संजीव तिवारी, रामशरण कुशवाहा, प्रमोद गुप्ता, अनिल अग्रवाल, राजकुमार गोयल, नवलकिशोर जाटव, कुलदीप निरंजन, विश्वम्भरदयाल जाटव, हल्केसिंह बघेल, नरेन्द्रमोहन बसेडिया, वरूण चड्ढा, विपिन पटेल, नरेन्द्र तिवारी, नरेश वर्मा, सतीश चैबे सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a comment