0 लक्ष्मीचरण हुब्बलाल महाविद्यालय का एनएसएस शिविर
cropped-cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n3.jpgउरई। शुक्रवार को लक्ष्मीचरण हुब्बलाल महाविद्यालय, करसान मेें राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारम्भ किया गया। शिविर में छात्र/छात्राओें ( बी0एस-सी0 संकाय) ने पूरी ऊर्जा के साथ सहभागिता की।एन0एस0एस0 यूनिट सेकेन्ड के शुभारम्भ मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्राचार्य डा0 सरोज भाटिया उपस्थित रही। कार्यक्रम अधिकारी के रूप मे श्रीमती सारिका आनन्द ने सहभागिता दी । इस दौरान बी0एस-सी0 संकाय के छात्र/ छात्राओं ने करसान ग्राम में नारी शिक्षा को विषय बनाते हुये नारी सम्मान व शिक्षा पर नुक्कड़ नाटक भाषण प्रस्तुत किये। उपरोक्त कार्यक्रम जासीराम कालका प्रसाद शिक्षा महिला महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 सरोज भाटिया जी, ई0 प्रभाकर अवस्थी, डा0 साधना अवस्थी , डा0 शैलेन्द्र पाठक, डा0 एस0पी0सिंह, डा0 प्रवीण समाधिया एवं डा0. वीरेन्द्र आदि तथा छा़त्र-छात्राओं में उमेश, राकेश, सोनाली, राहिणी, मोहिनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a comment