उरई। मौरम भरे ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक फिसल जाने से चालक बुरी तरह घायल हो गया जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। उसके दोनों पैर हादसे में बेकार हो गये।
कदौरा नगर मे ब्लाॅक परिसर के पास चतैला रोड पर उक्त हादसा हुआ। इरफान निवासी नाका अपनी काबासाकी बजाज मोटर साइकिल यूपी 93 के 1612 से जा रहा था। उसने आगे जा रहे मौरम से भरे ट्रक यूपी 81 एएफ 3812 को ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश की। इसी दौरान बाइक फिसल गई। हादसे मे बाइक भी बुरी तरह चकनाचूर हो गई है। घायल इरफान की थाने के बगल मे मिस्त्री की दुकान है।
उधर सिरसा कलार में कुठौंद से हमीरपुर जा रही बुलेरो के पलट जाने से गंभीर हादसा होते-होते बचा। बुलेरों में आधा दर्जन से अधिक लोग सवार थे।







Leave a comment