0 कलैक्ट्रेट में घनश्याम अनुरागी और गौरीशंकर भिड़े
0 गौकशी के बहाने सपा पर निशाना
उरई। कदौरा थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में गायों के अवशेष मिलने के मामले मे राजनीति गरमा गई है। भाजपा और बजरंग दल सहित विभिन्न हिंदू संगठनों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई न होने की स्थिति में उग्र प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिया है। जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर इस मुददे पर भाजपा नेता गौरी शंकर वर्मा और सपा के पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी के बीच झड़पा-झड़पी हो गई। तनाव ठंडा करने के लिए डीएम ने बजरंग दल के जिला संयोजक अखिलेश डीहा से कहा है कि 27 जनवरी को जिले में मुख्यमंत्री के आगमन के समय उनके लोगों को मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए विशेष पास जारी करायें जायेगें ताकि वे उनसे अपनी बात सीधे कह सकें। ध्यान रहे कि बजरंग दल के संयोजक ने गौकशी के मुददे पर 27 जनवरी को मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाकर उनका रास्ता रोकने की धमकी दी थी।
मवई अहीर के पास शुक्रवार को बड़ी संख्या मे कटी गायों के अवशेष मिलने से जिले में धार्मिक संवेदनशीलता का तापमान अचानक बढ़ गया है। सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के घेराबंदी के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता भी हिंदू संगठनों के साथ जोरशोर से सक्रिय हो गये हैं। आज इन लोगों ने कलैक्ट्रेट में विशाल प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपे। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सांसद भानुप्रताप वर्मा व जिलाध्यक्ष उदयन पालीवाल के साथ-साथ पूर्व विधायक संतराम सिंह सेंगर, उदय सिंह पिंडारी, रविकांत द्विवेदी, भगवान दास शुक्ला, संजय त्रिपाठी, कपिल तोमर दमरास, मूलचंद्र निरंजन, लक्ष्मण दास बाबानी आदि भी थे। इन नेताओं ने डीएम के सामने गौकशी की भत्र्सना करते हुए दोषियों को तत्काल पकड़कर उनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की मांग की। बजरंग दल के जिला संयोजक अखिलेश दुबे डीहा ने ज्ञापन में कहा कि गौ हत्या के लिए जिले का प्रशासन भी जिम्मेदार है। पिछले दो माह में स्वयं जिलाधिकारी को तीन ज्ञापन अन्ना प्रथा व ग्रामों की गौचर भूमि पर गौशाला स्थापित करने के लिए दिये गये लेकिन प्रशासन ने कुछ नही किया। उसकी ढील का लाभ उठाकर कदौरा थाना क्षेत्र में डेढ़ सौ से अधिक गर्भवती गायों को काट डाला गया। इस मामले के आरोपी न पकड़ गये तो बजरंग दल तहसील ब्लाॅक से लेकर जिला स्तर तक उग्र आंदोलन करेगा। ज्ञापन मे बजरंग दल ने कालपी में पूजा स्थल तोड़े जाने व उरई में समुदाय विशेष द्वारा एक होर्डिंग फाड़कर राहगीरो के साथ लूटपाट व तोड़फोड़ का मामला भी उठाया गया। नगर संयोजक आशू यादव, अरुण चैहान, करुणेंद्र ठाकुर, ज्ञानदीप गौतम, आशुतोष तिवारी, अजय तिवारी, शैलेंद्र सिंह, आदित्य तिवारी, पिंटू यादव, कुलदीप सिंह गौर आदि ज्ञापन देने वालों में शामिल थे।
एक अन्य ज्ञापन हिंदू युवा वाहिनी की ओर से जिलाध्यक्ष बृजेश कोबरा के नेतृत्व में दिया गया। जिसमें अजय योगी, सत्यम मिश्रा, कपिल तोमर, जितेंद्र सिंह परासन, यागवेंद्र सिंह जादौन, अतुल त्रिपाठी अकोड़ी शामिल रहे। माधौगढ़ में बजरंग दल ने एसडीमए को ज्ञापन दिया। नगर संयोजक हेमू पचैरी के नेतृत्व में ज्ञापन देने वालों में शिवम सिंह, राहुल दुबे, मधु सेंगर, अजीत उपाध्याय, गौरव ठाकुर, रामआसरे आदि थे।







Leave a comment