जालौन-उरई। भाभी के साथ श्रीबाराहीं देवी मेला देखने आई महिला के पर्स से दूसरी महिला ने तीन हजार रूपए उड़ाए। वहीं मेले में तैनात महिला पुलिसकर्मी दोनों महिलाओं को कोतवाली ले आई। जहां पुलिस उनसे पूछतांछ कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंगराया निवासी संगीता देवी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी भाभी के साथ श्रीबराहीं देवी मेला देखने आई थी। मेले में घूमते समय एक महिला ने उसके पर्स पर हाथ रख लिया। जब उसने पर्स से हाथ हठाने के लिए कहा। इसके बाद जब उसने अपना पर्स खोला तो उसके पर्स में रखे तीन हजार रूपए गायब मिले। जब उसने उस महिला से रूपए देने के लिए कहा तो वह उससे झगडऩे लगी। तभी मौके पर पहुंची मेले में तैनात महिला पुलिस कर्मी दोनों महिलाओं को कोतवाली ले आई। जहां कोतवाली पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

Leave a comment