जालौन-उरई। इतिहास से प्रेरणा मिलती है, प्रेरणा से सोच बनती है, सोच से शक्ति मिलती है, जब शक्ति हो तो शासन मिल जाता है। गरीब व मजलूम की कोई जाति नहीं होती है, यदि सभी गरीब व मजलूम मिल जाऐं तो, कोई भी उन पर अत्याचार करने की हिम्मत नहीं करेगा। इसी सोच को झोपड़ी का लाल कहे जाने वाले कपूरज़्ी ठाकुर जी ने अपने जीवन में अपनाया। आज हमें भी उसी इतिहास से प्रेरणा लेकर अपनी सोच बदलनी होगी, तब कहीं जाकर इस समाज के हाथों में शक्ति व शासन आएगा। यह बात जननायक कपूरज़्ी ठाकुर जयंती एवं सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बसपा बुंदेलखंड कॉर्डिनेटर व एमएलसी तिलक चंद्र अहिरवार ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कही।
कर्पूरी ठाकुर विचार मंच के तत्वावधान में स्थानीय गेस्ट हाउस में जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती एवं सम्मान समारोह का आयोजन बसपा बुदेलखंड कॉर्डिनेटर व एमएलसी तिलक चंद्र अहिवार के मुख्य आतिथ्य व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल याज्ञिक के विशिष्ट आतिथ्य एवं हरसहाय कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। श्री अहिरवार ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार को जमकर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के साथ मजाक कर रही है। एक ओर देश चंद उद्योगपतियों को खजाना लुटाते हुए 42 लाख करोड़ रूपए दिए गए, तो वहीं दूसरी ओर देश के 70 करोड़ गरीबों के लिए 11वीं व 12वीं पंचवषीज़्य योजनाओं में मात्र ढाई लाख रूपए दिए गए। देश की गरीब जनता से 55 प्रकार के टैक्स वसूले जा रहे हैं, लेकिन उन्हें सुविधा के नाम पर मात्र ठेंगा दिखाया जा रहा है। तो वहीं, प्रदेश सरकार पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुंडों और अत्याचारियों का बोलवाला है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, पर प्रदेश सरकार हाथ पर हाथ धरे रहने के सिवाय कुछ नहीं कर रही है। सड़क व बिजली व्यवस्था का भी बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि इतिहास से प्रेरणा मिलती है, प्रेरणा से सोच बनती है, सोच से शक्ति मिलती है, जब शक्ति हो तो शासन मिल जाता है। गरीब व मजलूम की कोई जाति नहीं होती है, यदि सभी गरीब व मजलूम मिल जाऐं तो, कोई भी उन पर अत्याचार करने की हिम्मत नहीं करेगा। इसी सोच को झोपड़ी का लाल कहे जाने वाले कपूरज़्ी ठाकुर जी ने अपने जीवन में अपनाया। आज हमें भी उसी इतिहास से प्रेरणा लेकर अपनी सोच बदलनी होगी, तब कहीं जाकर इस समाज के हाथों में शक्ति व शासन आएगा। कार्यक्रम के अंत में समाज की सेवा में लगे लोगों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन बृजमोहन कुशवाहा ने किया। इस मौके पर पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष मूलशरण कुशवाहा, बसपा जिला उपाध्यक्ष शाकिर हसन वारिसी, सविता समाज की जिलाध्यक्ष श्रीमती रानी याज्ञिक, कमलाकांत दोहरे, सुधांसु, शैलेंद्र शिरोमणि, रमाकांत दोहरे, समाजसेवी विकास बाबा, जिला पंचायत सदस्य रामकुमार गुप्ता, मनोज याज्ञिक, भूरे वारिसी, छक्कीलाल, ओमप्रकाश याज्ञिक, सभासद नरेश सोनी, माता प्रसाद फौजी, पवन याज्ञिक, अरूण, नरेंद्र, रमेश तिवारी बाबा, कपूर सिंह पटेल आदि सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।







Leave a comment