उरई। बुन्देलखण्ड विकलांग जन संस्थान जनपद इकाई की आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर में अजय बघौरा की अध्यक्षता एवं मन्टू राठौर के कुशल संचालन में संपन्न हुई जिसमें विकलांगों की समस्याओं के निस्तारण का प्रमुख मुद्दा छाया रहा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अजय बघौरा ने कहा कि जनपद में विकलांगों के अधूरे बने शौचालयों पर जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है और न ही अधिकांश विकलांगों की पेंशन भिजवाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिये सभी को एकजुट होना होगा तभी प्रशासन पर हम सभी लोग दबाव बना सकेेंगे और हमारा संगठन भी मजबूत हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जो विकलांग भाई लोहिया ग्रामों में रह रहे हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आवास दिलाने के लिये वरीयता मिलनी चाहिये। सुरेश ब्योना ने कहा कि जिन विकलांगों को उपकरण, ट्राई साइकिल, कान की मशीन आदि सामान की आज दिन तक प्रशासन द्वारा मदद नहीं की गयी है वह अपने-अपने फार्म भरकर संगठन को दें जिससे उनकी मदद करायी जा सके। बैठक में प्रमुख रूप से अनंतराम निषाद, सुरेश ब्योना, कैलाश कोरी, प्रहलाद बस्तेपुर, हरीशंकर, चन्द्रपाल, अवध बिहारी, रामू सेंगर, अमर सिंह सहित आधा सैकड़ा विकलांग उपस्थित रहे।







Leave a comment