रंजिश में युवक को फायरिंग कर किया घायल

उरई। बाइक से जा रहे युवक पर चार लोगों ने घात लगाकर फायरिंग कर दी जिससे युवक घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम राठौरनपुरा जो कि मध्यप्रदेश की सीमा से लगा हुआ है। वहां पर नदीगांव के ग्राम परासनी निवासी पवन यादव पुत्र जानकी प्रसाद यादव अपने वाहन से गुजर रहे थे तभी पुरानी रंजिश को लेकर पहले से घात लगाये बैठे चार लोगों ने पवन पर फायरिंग कर दी जिससे पवन घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पवन को अस्पताल पहुंचाया और पवन से पूछताछ शुरू की जिस पर पवन ने बंटी पुत्र महिपाल, प्रमोद पुत्र कमल सिंह, धर्मेन्द्र पुत्र राजकुमार निवासीगण ईंगुई थाना अस्वाहा जिला भिण्ड तथा अशोक पुत्र ज्ञान सिंह निवासी जलालपुर थाना अस्वाहा जनपद भिण्ड पर रंजिशन फायरिंग करने का आरोप लगाया और पुलिस को बताया कि यह लोग कई दिनों से मुझे मारने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिुसु ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a comment