cropped-cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n3.jpgमाधौगढ़-उरई। टीहर स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में देखरेख के अभाव में कई छात्राएं बीमार हो गई हैं। उनके उपचार की व्यवस्था नही की गई जिससे वे विद्यालय छोड़कर घर चली जाने को मजबूर हो गईं।
उक्त कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में 31, सात में 40 और आठवीं कक्षा में 20 छात्राएं हैं। लेकिन आज जब जालौन टाइम्स की टीम देखने पहुंची तो उसे 91 छात्राओं में केवल 54 मौजूद मिली। जबकि वार्डन संगीता गुप्ता के मुताबिक 60 छात्राएं मौजूद थी। वार्डन ने स्वीकार किया कि बीमार होने की वजह से कई छात्राएं अपने गांव चली गई हैं। उनसे पूंछा कि इनका इलाज आपने क्यों नही करवाया तो वे बोली कि पिछले शनिवार को डाॅक्टर साहब आये थे। इसके बाद उन्हें क्यों नही बुलाया इसका जबाव वार्डन नही दे सकी।
विद्यालय परिसर में गंदगी का अंबार है। कुछ छात्राओं ने दबी जुबान से बताया कि उन्ही से विद्यालय परिसर में सफाई कराई जाती है। मैन्यू के मुताबिक डाइट न मिलना और सर्दी से बचाव की पर्याप्त व्यवस्था न होना बीमारी की मुख्य वजह समझी जा रही है। विद्यालय में बच्चियों को पढ़ाने के लिए तीन पूर्णकालिक व तीन अंशकालिक शिक्षिकाएं हैं लेकिन बदइंतजामी की वजह से पढ़ाई का बुरा हाल है। कक्षा 8 तक की छात्राएं पहाड़ा नही सुना सकीं।

Leave a comment