0 दुर्गावाहिनी ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर की मांग
25orai03उरई। ग्राम अलीपुरा व मोहारी में लगातार हो रही गौवंश की हत्या को लेकर दुर्गा वाहिनी के नगर संयोजक ने दर्जनों महिलाओं के साथ राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाये जाने की मांग की।
दुर्गावाहिनी की नगर संयोजक शोभा सिंह ने भेजे गये ज्ञापन में बताया कि कदौरा ब्लाॅक के गांव अलीपुरा और मोहारी में गौवंश की हत्या की घटनाएं आम बात है। इससे भी वीभत्स घटना 1993 में गुलौली गांव में की जा चुकी है और दर्जनों गौवंश की हत्या इस क्षेत्र में होना आम बात है। लेकिन प्रशासन ने आज तक इतनी सख्त कार्रवाई किसी भी आरोपी के खिलाफ नही की। जिससे ऐसी वीभत्स घटनाओं पर लगाम लग जाता। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम् से उरई, जालौन, कोंच, कालपी तथा माधौगढ़ तहसीलों में पड़ी नजूल की भूमि में आवारा जानवरों के लिए एक-एक गौशाला का निर्माण कराने एवं उनकी सुरक्षा व पालन में कोई समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए अतरिक्त बजट उपलब्ध किये जाने की भी मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सुनीता, संगीता, लीला, रीना, शीला, गीता, माया, सुंदरी, सुशीला, प्रभाराजे, तारावती, किशोरी सहित दर्जनों दुर्गावाहिनी की कार्यकत्रियां शामिल रहीं।

Leave a comment