cropped-cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n3.jpgउरई। एनएसएस की सभी इकाइयों की छात्र-छात्राओं ने मतदान दिवस का आगाज करते हुए मतदाता जागरूकता रैली टाउन हाल के मैदान से निकाली। जिसे जिलाधिकारी रामगणेश ने हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया। मतदाता जागरूकता रैली माहिल तालाब, डीवीसी होते हुए सनातन धर्म इंटर काॅलेज पहुंचकर एक सभा में परिवर्तित हो गई। जिसमें एनएसएस की छात्र-छात्राओं को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। उसके पश्चात एनएसएस की सभी छात्र-छत्राएं मलिन बस्ती अजनारी गांव, नया पटेल नगर, सुशील नगर, बघौरा पहुंची जहां उन्होंने लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए मतदान दिवस मनाया। कार्यक्रम के अगले चरण में डाॅ. शैलजा गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को योग शिक्षा एवं योगाभ्यास कराया तथा योग से होने वाले लाभ की जानकारी दी। डाॅ. राजेश पांडेय ने गजल एवं कविताएं सुनाईं एवं नीलम मुकेश ने अनुशासन के गुण एवं देश भक्ति की बात कही। इस मौके पर डाॅ. गिरीश श्रीवास्तव, डाॅ. मलखान सिंह, डाॅ. शगुफ्ता, डाॅ. हर्ष कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a comment