0 ग्रामीण क्षेत्र में 20 व शहरी में 15 घंटे होगी विद्युत आपूर्ति
25orai07उरई। प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय अग्रवाल ने यहां कहा कि बुंदेलखंड में सूखे की स्थिति को देखते हुए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। किसी भी किसान के नलकूप का कनेक्शन बिजली का बिल जमा न करने के अभाव में नहीं काटा जायेगा। किसान अपनी स्थिति के अनुसार धीरे धीरे बिल जमा कर सकेंगे। यहां की हालत को देखते हुए पूरे बुंदेलखंड के गांवों में बीस घंटे और नगरीय क्षेत्रों में 15 घंटे विद्युत आपूर्ति की जायेगी।
बुंदेलखंड के सभी सात जनपदों की समीक्षा करने आये प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार बुंदेलखंड की खराब दशा को लेकर चिंतित है। किसानों को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े इसके लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं कि जो भी किसान नलकूप के कनेक्शन लेने के लिए आये उसको तुरंत कनेक्शन दिया जाये। किसी किसान के नलकूप का ट्रांसफार्मर फुंक गया है तो उसको तुरंत बदला जाये। नलकूप के लिए जिस समान की आवश्यकता किसान को है तो शीघ्रता से उपलब्ध कराया जाये। अधिकारियों से कहा गया है कि पैसा जमा करने वाले किसानों को चक्कर न कटवायें नहीं तो कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि जनपद जालौन में 69 फीडर हैं जिसमें से 64 फीडरों में बीस घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। कोशिश यही है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति अधिक दी जाये। बबीना फीडर में कुछ दिक्कतों की वजह से स्थिति ठीक नहीं है जिसके लिए प्रयास किया जा रहा है। पंप कैनाल के संचालन में दिक्कत हो रही है। बताया जा रहा है कि लो वोल्टेज की वजह से यह परेशानी है। इन सभी दिक्कतों को देखते हुए उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर उनके साथ दक्षिणांचल विद्युत निगम के एमडी एके मिश्रा रहे।

Leave a comment