0 पुलिस ने 16 में से 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
उरई। विगत दिनों मवई अहीर व मोहारी के जंगल में सैड़कों गौवंश के सिर कटे अवशेष मिलने से क्षेत्र का माहौल गर्म हो गया था। जिसको प्रशासन ने गंभीरता से लिया और घटना में शामिल 16 लोगों में से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें आज जेल भेजने की कार्रवाई कर दी गई है। उक्त जानकारी से अवगत कराते हुए पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची ने बताया कि 22 जनवरी को सैकड़ों की तादात में गौवंश के सिर कटे अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई थी। जिससे क्षेत्र में अराजकता का माहौल छा गया था। गौवंशों के अवशेष सिर कटी हुई अवस्था में मोहारी के जंगल में कंजर नाला के किनारे एक खेत में पड़े हुए मिले थे। जिसे गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी कालपी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कदौरा व प्रभारी निरीक्षक कालपी दयाशंकर को घटना का जल्द पर्दाफाश करने का निर्देश जारी किया गया था। पूरी घटना की कार्रवाई क्षेत्राधिकारी कालपी महेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई जिसमें मुखबिरों एवं सुरागरसी के आधार पर घटना में शामिल होने के लिए 16 नाम प्रकाश में आये। जिस पर पुलिस ने दबिश देना प्रारंभ की तभी बबीना स्टैण्ड के पास से रशीद पुत्र मुन्ना खां, सगीर पुत्र छंग्गू खां तथा वसीम पुत्र समीम खां निवासीगण ग्राम गुलौली थाना कालपी को पुलिस ने भागने की योजना बनाते समय दबोच लिया। बांकी 13 अभियुक्तगण जो घटना में शामिल थे फरार हैं। उनकी तलाश पुलिस सरगरमी के साथ कर रही है। वहीं गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के बारे में बारीकी से जांचपड़ताल की गई तो गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ गौवध अधिनियम व आम्र्स एक्ट के तहत दर्जनों मामले कालपी व कदौरा थानें मे दर्ज पाये गये। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ विनोद कुमार मिश्रा, कांस्टेबिल रघुवीर सिंह, राजीव यादव, सुधीर दुबे, राजेश कुमार भी शामिल रहे।







Leave a comment