cropped-cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n31.jpgकोंच-उरई। राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री मनोजकुमार खरे पचीपुरा ने आज यहां नवउद्घाटित पार्टी के जिला कार्यालय में संजय निरंजन को जिलाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा करते हुये उन्हें पद एवं दायित्व की शपथ भी दिलाई। कार्यालय का उद्घाटन अनुपम कुमार सक्सेना ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री खरे ने कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर संगठन हमेशा मुखर रहता है और राजनीति में फैली गंदगी को दूर कर साफ सुथरी राजनीति के बदौलत जनता को न्याय दिलाना उनकी पार्टी का मूल उद्देश्य है। उन्होंने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को इंगित करते हुये संगठन को मजबूत करने के लिये युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जोडने के निर्देश दिये। इस दौरान संजय पटेल, मानवेन्द्रपाल, राहुल पटेल, नारायणदास पाल, नीरज खरे, समरसिंह, रोहित पटेल, डॉ. पीडी निरंजन, विनय परिहार, उमर मंसूरी, प्रमोद पटेल, मिथुन प्रजापति, उमेश गुप्ता, विनोद खरे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a comment