उरई। धर्मांतरण फोबिया फैलाकर इसाईयों को बदनाम और आतंकित करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार को इस समुदाय के लोगों ने जिला परिषद से डीएम, एसपी के आवास तक हाथों मे तख्तियां लेकर मार्च निकाला और ज्ञापन सौंपा।
शुक्रवार को मिर्जापुर जिले के एक चर्च में धर्मांतरण के लिए युवकों को बहकाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अवधेश सविता के साथ अमानुषिक व्यवहार किया था और उसके बाल व मूंछे मूड़कर गधे पर उसका जुलूस निकाला था। इस उपद्रव की मानवाधिकार संगठनों व अल्पसंख्यकों में तीव्र प्रतिक्रिया होने के बाद चेते प्रशासन ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया। इस मामले में आधा दर्जन लोग जेल भेजे जा चुके हैं। गधे पर बैठाकर उक्त युवक का जुलूस निकालते समय खीचे गये वीडियो की क्लिप के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके यहां ताबड़तोड़ दबिशे दी जा रही हैं।
उधर प्रदेश भर का इसाई समुदाय भी इस घटना से उद्वेलित होकर विरोध जताने के लिए सामने आ गया है। उ.प्र. मसीह समाज के अध्यक्ष डायमंड यूसुफ कई पादरियों के साथ यहां पहुंचे और स्थानीय इसाईयों को शामिल करके उन्होंने सड़क पर शांति मार्च निकाला। इसके बाद डीएम और एसपी को दिये गये ज्ञापन में उन्होंने बजरंग दल के जिला संयोजक अखिलेश डीहा व उनके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और इसाईयों व उनके धर्मस्थलों को सुरक्षा देने की मांग की। पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची ने प्रदर्शन कारियों को आश्वासन दिया कि घटना की निष्पक्ष जांच की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्सा नही जायेगा।







Leave a comment