उरई। गरीब बेसहारा बेटियों की शादियां जनोन्मुखी समारोह में कराई जाएगी तथा यह शादी समारोह समाज के लिए आदर्श साबित होगा।
मु.मुही आजम के मोहनपुरा स्थित आवास पर आज रविवार को ख्वाजा मुईनुददीन चिश्ती रह अक्द निकाह कमेटी की बैठक पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विजय चैधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कमेटी के अध्यक्ष ने सिलसिलेवार प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक ने निर्णय लिया कि 25 मार्च को शहीद अशफाक उल्ला खां बालिका इंटर काॅलेज, शिक्षा सृजन परिसर से की जाएगीं। बेटियों को अपनी दुआओं से नवाजने के लिए समाज के अग्रणी जन उपस्थित रहेंगे। विजय चैधरी ने कहा कि शादियों में जो फिजूलखर्ची और कुरीतियां व्याप्त हैं उन्हें समाप्त करनेे के लिए आवश्यक है कि आदश्ज्र्ञ स्थापित करने के लिए पे्रेरणादायी समारोह से समाज को स्वस्थ्य संदेश दिया जाये और मुझे विश्वास है कि यह समारोह संदेश दे पाने में कामयाब होगा। मु. मुही आजम ने कहा कि पश्चिमी रुझान के कारण डीजे, शोरगुल तथा परम्पराओं की कटुता ने गरीबों को परेशान कर रखा है। इस कार्यक्रम के जरिए जहां भौतिक रूप से संदेश दिया जाएगा तथा समाज के आदर्श व्यक्तित्व तथा फनकार मंच से कुरीतियों का विरोध कर स्वस्थ्य संदेश देंगे। बैठक में प्रमुख रूप से सिराजुल हक, अखलाक अंसारी, का. जाकिर आजमी, नजर मुहम्मद पूर्व सभासद, नौशे ठेकेदार, मु. सलीम (चुन्ना बाबा), सुबहान अंसारी, अमजद आलम, अशहर अंसारी, हरिकिशोर गुप्ता (रिप्पू सभासद), मुईन सभासद, पवन सभासद, मु. तारिक, सईम बाबा, इरशाद सेठ, मुबीन अंसारी, जमाल मकनियां आदि उपस्थित रहे। सैय्यद शबाब रिजवी ने आभार व्यक्त किया।







Leave a comment