cropped-cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n31.jpgकोंच-उरई। उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर आगामी 3 फरवरी को जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन की रूपरेखा बनाने के लिये ब्लॉक नदीगांव और ब्लॉक कोंच की अलग अलग बैठकें संपन्न हुईं जिनमें धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वड्ढान किया गया।
नदीगांव प्राथमिक शिक्षक संघ नदीगांव की बैठक यहां गुर्जर हाउस पर विहारीलाल निरंजन की अध्यक्षता एवं संजय सिंघाल के संचालन में संपन्न हुई जिसमें इकाई अध्यक्ष इंद्रपालसिंह गुर्जर ने शिक्षकों से अनुरोध किया कि 3 फरवरी को प्रातः दस बजे उरई स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचें ताकि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर अपनी बात पूरी ताकत के साथ शासन स्तर पर पहुंचाई जा सके। यह भी कहा गया कि उस दिन सुबह आठ बजे बीआरसी कार्यालय कोंच से सभी शिक्षक समूहों में उरई पहुंचेंगे। इस दौरान केके यादव, राजीव शुक्ला, वीरेन्द्र चैहान ने कहा कि 17 हजार 140 का लाभ अंतर्जनपदीय स्थानांतरण पुरानी पेशाबहाली आदि जैसे करीब बीस सूत्रीय मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन आहूत किया जा रहा है। रमाकांत निरंजन, अमित पटेल, राजकमल, रविशंकर, जसवंतसिंह सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे। इधर, कोंच ब्लॉक इकाई की बैठक शैलेन्द्र निरंजन बबले की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें अधिकाधिक शिक्षकों के उरई पहुंचने पर जोर दिया गया।

One response to “जिला मुख्यालय पर 3 को गरजेगा शिक्षक संघ”

  1. Jk gupta Avatar
    Jk gupta

    सहारा इंडिया परिवार के39वे स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री डा.रत्नेश शर्मा जी”Life Mantra” किताब का विमोचन करते हुए माधौगढ़ सहारा ऑफिस में
    Jk Gupta Sahara india madhogarh

    Like

Leave a comment