31orai04कोंच-उरई। अन्ना प्रथा के चलते किसानों द्वारा कोंच कस्बे की ओर खदेड़ी गई गायों और बछड़ों की खुशामद में यहां के बजरंगी जुट गये हैं। वे न सिर्फ उनकी देखरेख कर रहे हैं बल्कि उनके लिये भूसे और चारे का भी प्रबंध कर रहे हैं।
इलाके में अन्ना प्रथा के चलते हजारों की संख्या में आवारा गायें और बछड़े किसानों के खेतों में फसलें चैपट करने में लगे हैं। ऐसी आवारा गायों की हालत यह है कि किसानों के झुंड इन गायों के झुंडों को एक मौजे से दूसरे मौजे में खदेडने में लगे हैं। रात रात भर उन्हें खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है। ऐसे ही गायों और बछड़ों के झुंड को दो दिन पूर्व किसान कोंच कस्बे की ओर खदेड़ गये थे और यह झुंड नगर में आवारगी करता फिर रहा था कि इस पर बजरंगियों की नजर पड़ गइ्र। उन्होंने इन गायों को तहसील के पास स्थित पुलिस विभाग के भूखंड पर आसरा देकर उनके चारे पानी की व्यवस्था की है। गायों की देखभाल करने बालों में आशुतोष रावत, अभिनव वाजपेयी, आकाश बुधौलिया, मोहित साहू, सोनू, श्यामजी गुप्ता, अमरीश सोनी, सागर ठाकुर, धीरज सकेरे, प्रदीप सोनी, प्रांशु आदि प्रमुख हैं।

Leave a comment