उरई। राजपूताना क्लब को मजबूत करने के लिए ओम कम्प्यूटर सेंटर में प्रेस वार्ता करते हुए शिवेंद्र तोमर व युवा जिलाध्यक्ष जनमेजय सिंह ने क्लब का जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह राजावत गोहन को घोषित किया गया। शिवेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राजपूताना क्लब में 18 से 35 वर्ष के युवा जोड़ने का काम चल रहा है। क्लब में अभी तक चार हजार सदस्य बन चुके हैं। जिलाध्यक्ष से एक माह के अंदर जिले की कार्यकारिणी घोषित करने की बात की गई। राजपूताना क्लब कालेज में होने वाले छात्रसंघ चुनाव में हस्तक्षेप करेगा। जनमेजय सिंह ने बताया कि 8 फरवरी को राजपुताना क्लब व क्षत्रिय महासभा का विकास खंड रामपुरा के ग्राम ऊमरी में विशाल कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया जायेगा। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से अंशुमान सिंह सेंगर ने कहा राजपुताना क्लब युवा लोगों की धड़कन बनेगा। बैठक में सौरभ राजावत, सूर्यजेंद्र भदौरिया, रामू ठाकुर, वीरू ठाकुर चितौरा, यशवेंद्र सिंह सेंगर, सुदीप सेंगर, सोनू सेंगर जालौन, लल्लन सिरसा, सुजीत सिंह (गोलू) आदि लोग उपस्थित रहें।







Leave a comment