0 नौ फरवरी को कोंच से उरई तक पदयात्रा करेंगे भाजपाई
0 कलक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन के बाद दिया जायेगा ज्ञापन
31orai03कोंच-उरई। जिले की बदहाल सड़कों की ओर सरकार की इनायत नहीं होने के कारण परेशानियां झेल रही जनता के इस ज्वलंत मुद्दे पर भाजपा अगुवाकार बन कर आंदोलन करने जा रही है। पार्टी स्तर पर इस संबंध में फैसला ले लिया गया है कि आगामी 9 फरवरी को भाजपा कोंच से उरई तक पदयात्रा करेगी और रास्ते में पडने बाले गांवों के लोगों को भी इस मुहिम के साथ जोड़ते हुये 10 फरवरी को कलक्ट्रेट में विशाल धरना प्रदर्शन करते हुये जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। उक्ताशय की जानकारी रविवार को पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा मूलचंद्र निरंजन तथा पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी रहे गौरीशंकर वर्मा ने श्माई होम्य स्कूल में पत्रकारों को दी है।
जिले की कमोवेश सभी सड़कों की हालत पिछले चार साल के दौरान बेहद खस्ता हुई है। अबैध बालू खनन और ओवरलोडिंग ने एक भी सड़क चलने लायक नहीं छोड़ी है और सड़कों की इस दुर्गति के लिये जिले की जनता सीधे सीधे सत्तापक्ष को जिम्मेदार मानती है। सड़कों में हाथ हाथ भर गहरे गड्ढे और यदाकदा भी इनकी रिपेयरिंग नहीं किये जाने के कारण हालात बद से बदतर हो गये हैं। आलम यह है कि जिले की एक भी सड़क चलने लायक नहीं रह गई है, कोंच से जिला मुख्यालय उरई जाने के लिये लोगों को वाया पिंडारी सड़क का सहारा लेना पड़ता है। इस ज्वलंत मुद्दे पर भाजपा ने आंदोलन की रणनीति बनाई है। यहां श्माई होम्य स्कूल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मूलचंद्र निरंजन, पार्टी के कई बार के विधानसभा प्रत्याशी रहे गौरीशंकर वर्मा, नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र की जनता सड़कों की दुर्दशा के कारण खून के आंसू रो रही है और सरकार सैफई में रासरंग में डूब उतरा रही है। कोंच-उरई, कोंच-जालौन, कोंच-एट, कोंच-बंगरा, कोंच-पहाडगांव, कोंच-कैलिया, कोंच-महेशपुरा, उरई-जालौन, उरई-ददरी, उरई-इटौरा, उरई-सिमिरिया सहित भदारी, वरोदा, सिमिरिया, दिरावटी, धंतौली, खरूसा, उसरगांव, मलूपुरा, गढर सहित अन्य तमाम सड़कें गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। इन सड़कों को अविलंब बनावाने की मांग को लेकर भाजपा ने आगामी 9 फरवरी को बड़े आंदोलन की रूपरेखा बनाई है जिसके तहत प्रातरू 10 बजे कोंच कस्बा स्थित गहोई धर्मशाला से पदयात्रा प्रारंभ होगी जो उरई तक जायेगी। रात्रि विश्राम विनौरा गांव में होगा और 10 फरवरी को उरई कलक्ट्रेट में दोपहर 12 बजे धरना प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा। इस दौरान शिवप्रसाद निरंजन, पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील कांत तिवारी, अमित उपाध्याय, आशुतोष मिश्रा, सुनील लोहिया, सुनील शर्मा, अनिल अग्रवाल, अरविंद निरंजन, नन्हेंराजा गुर्जर, विकास पटेल, उपेन्द्र गुर्जर, ब्रजेश रिंजन, डीके सोनी, धीरेन्द्र निरंजन, रिंकू गुर्जर, प्रदीप निरंजन, रामशंकर द्विवेदी, आनंद सेठ सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a comment