27orai12जालौन-उरई। नगर व क्षेत्र के विकास के लिए रेलवे लाइन लेकर रहेंगे। क्षेत्र के विकास के लिए इस मांग में किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं होगा। यदि केंद्र सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है, तो नगर व क्षेत्र की जनता के सहयोग से 30 अप्रैल से आमरण अनशन निश्चित है। यह बात क्रमिक अनशन के 51वें दिन अनशन स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी जर्रार कादरी ने कही। वहीं, पूर्व मंत्री अकबर अली ने भी नगर व क्षेत्र को रेलवे मानचित्र पर लाए जाने के लिए अपने स्तर से प्रयास करने का आश्वासन दिया।
नगर व क्षेत्र को रेलवे लाइन से जोड़े जाने के लिए नगर व क्षेत्र की जनता पिछले 51वें दिनों से क्रमिक अनशन कर रही है। क्रमिक अनशन के 51वें दिन अनशनकारी शिवांशु दूरबार भाईजी धंतौली, सूनील विश्वकर्मा, नीरज समाधिया, राकेश, शमीम को जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र दोहरे ने माल्यार्पण कर अनशन पर बैठाया। इस दौरान समाजसेवी जर्रार कादरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नगर व क्षेत्र की जनता माननीयों द्वारा इस क्षेत्र के साथ पूर्व में किए गए सौतेले व्यवहार को समझ चुकी है। अब नगर क्षेत्र की जनता इस क्षेत्र के विकास के लिए नगर में रेलवे लाइन लाकर ही रहेगी। चाहे इसके लिए कितने ही पापड़ क्यों न बेलने पड़ें। अभी तक केंद्र सरकार ने हमारी मांगों को नहीं सुना है। इसलिए अब केंद्र सरकार से आरपार की लड़ाई के लिए 30 अप्रैल से आमरण अनशन होकर रहेगा। तो वहीं, इस मौके पर आंदोलनकारियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे पूर्व मंत्री अकबर अली ने नगर व क्षेत्र को रेलवे लाइन से जोड़े जाने के लिए अपने स्तर से प्रयास करने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व 50वें दिन के अनशनकारियों को पूर्व मंत्री अकबर अली ने जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया।

Leave a comment