27c0e33e-70ae-40cd-b9cb-6e01381eb0ce1कोंच-उरई। नगर में नागरिको के लिये जी का जंजाल बना जाम हर समय घंटों जाम रहने के कारण बूढ़े, बच्चे और आफिस जाने वाले कर्मचारी संकट का सामना करते नजर आते।
प्रातः काल जिस समय विद्यालयों का समय होता नगर में भारत माता मंदिर से लेकर अंमरचन्द इण्टर काॅलेज तक जबरदस्त जाम रहता है उधर अमरचन्द्र की मोड़ से चन्दकुआं तथा सागर चैकी जाम की समस्या रहती है। इस समय स्कूली बच्चे स्कूल जा रहे होते है कार्यालयों में कर्मचारी जा रहे होते है पर जाम के कारण सभी हलकान रहते है उध स्कूल बंन्द होने का समय होता है गर्मी की धमक होती है चिलचिलाती धूप होती है जाम में फंसे स्कूली बच्चों की इस समय हालत देखने लायक होती है स्कूली बच्चे जो साईकिल से आते जाते है पसीने में तरबतर होते है और जो स्कूली बच्चे वाहनों में होते है उनके चेहरे तपने के कारण अन्दर की गर्मी की वजह से मुरझाये होते है कईयों को तो वाहन में वोमटिंग करते देखा गया पर किया क्या जाय स्थानीय प्रशासन जो ठहरा जाम की समस्या पर गम्भीर ही नहीं हो रहा यदि स्थानीय पुलिस चाह ले तो जाम कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है पर पुलिस को इतनी फुर्सत कहां जो इस ओर ध्यान दे सके। भारी वाहनांे को नगर में प्रवेश करना वर्जित कर दिया जाय पूरे दिन नही ंतो विद्यालयों के प्रारम्भ होते समय और अवकाश के समय सड़क पर आड़े, तिरछे, खड़े वाहनों पर नजर डाली जाय तिपहिया वाहनों के चालकों के क्रियाकलापो पर ध्यान दे लिया जाय तो जाम कोई बड़ी समस्या नहीं जिसका समाधान नहीं हो सकता।

Leave a comment

Recent posts