27orai11उरई। ग्रामवासी जागरूक होकर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्रता के अनुसार प्राप्त कर लाभान्वित हो।
उक्त बात जिलाधिकारी श्रीमती संदीप कौर ने आज विकासखण्ड जालौन की ग्राम पंचायत प्रतापपुरा के मजरा महिया खास के समुदायक विकास केन्द्र में ग्रामीणों के साथ चैपाल लगाकर राजस्व एवं विकास कार्याें की जानकारी करते समय ग्रामवासियों से कही उन्होंने कहा कि आपके ग्राम में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र के माध्यम से आहार गर्भवती महिलाओं को एवं बच्चों को वितरित किया जाना है साथ ही ए0एन0एम0 द्वारा इनकी जांच कर आयरन एवं बिटामिन की टैबलेट प्रदान की जाती है तथा इनसे उचित पोषण हेतु खाने पीने की वस्तुओं के बारे में जानकारी दी जाती है जिससे आपका बच्चा स्वस्थ्य पैदा हो और कुपोषण से बचा रहे ग्राम में 05 कुपोषित बच्चों के इलाज हेतु सी0डी0पी0जी0 और सुपर वाइजर को निर्देश दिये कि वह इनका नियमित ध्यान तथा इलाज एवं डबल डोज देकर कुपोषण से बाहर लाये ए0एल0एम0 को निर्देश दिये कि जो 05 गर्भवती महिलाये है उनके टीका करण समय से करायें और उनको क्या खाना पीना हो इसकी जरूर बतायें और उन्हें जानकारी दें कि उनको प्रसव के बाद सरकार जननीकरण योजना के तहत 1400 रूपये देती है जो उनके खाते में जमा होता है इसलिए उनके खाते खुलवाये या पति के खाते के साथ संयुक्त खाता खुलवायें। ग्राम में 11 हैण्डपम्प है जिसमे से 10 चालू है एक रिबोर हेतु चिन्हित है पानी की समस्या ग्राम में न हो फिर भी तालाब एवं कुआ का जीवाद्वार करा कर पशुओं को पानी उपलब्ध कराने की बात कही, प्राईवेट बोरिंग से तालाब भराया जाने हेतु ग्राम प्रधान ग्राम निधि से डीजल का व्यय वहन करेंगे। स्कूल में पढ़ाई के स्तर को जांचने हेतु बच्चों से बातचीत की गई। जिसमें बच्चों ने माननीय मुख्यमंत्री जी का नाम सही बताया। पशुओं का टीकाकरण कराया गया है ग्रामवासियों ने बताया। कोटेदार राशन बाटता है किसी को कोई परेशानी इनसे नहीं है समाजवादी, विधवा, विकलांग, वृद्धावस्था पेंशन पर भी चर्चा कर ग्रामवासियों को बताया गया कि कोई पात्र व्यक्ति छूटा हो तो वह फार्म भर सकता है।
इस अवसर पर सी0डी0ओ0 श्री एस0पी0सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शकील अहमद, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी श्री आर0एस0गौतम, उप जिलाधिकारी जालौन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a comment