जालौन-उरई। कोतवाली पुलिस ने नगर के एक मुहल्ले में बड़े पैमाने पर एक प्रख्यात कंपनी के नकली कीटनाशक रसायन तैयार करने का कारखाना पकड़ा। पुलिस ने मौके से पैकिंग मशीन, खाली रैपर व काफी मात्रा में भरे हुए मिश्रण के पैकेट बरामद किए।
कोतवाली प्रभारी लाल बहादुर यादव को सूचना मिली कि नगर के मुहल्ला चुर्खीबाल में एक मकान में नकली कीटनाशक दवाऐं तैयार की जा रही हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी सहित एसआई रामप्रकाश, सलमान अली कंपनी के पाइरेसी डिफेंस फोर्स के कपिल कुमार, जीतू शर्मा के साथ मौके पर पहुंचकर छापा मारा। जहां वायर क्राॅप साइंस लिमिटेड कंपनी तथा टाटा कंपनी के कीटनाशक का लगभग 1200 पैकेट भरी हुई नकली कीटनाशक दवाओं के अलावा लगभग एक हजार खाली रैपर व पैकिंग मशीन बरामद की। पुलिस मौके से इशहाक अली व मंगल सिंह को पकड़कर कोतवाली ले आई। जहां उनसे पूछतांछ चल रही है।






Leave a comment