27c0e33e-70ae-40cd-b9cb-6e01381eb0ce1जालौन-उरई। शराब के लिए रूपए मांगने तथा न देने पर गांव के ही दबंग ने सास बहू के साथ की मारपीट। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। वहीं, कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी श्रीमती ऊषा देवी पत्नी प्रकाश नारायण ने पुलिस को बताया कि उसका पति एवं पुत्र बाहर रहकर काम करते हैं। इसलिए वह अपनी पुत्रवधू के साथ घर पर अकेली रहती हैं। गांव का ही दबंग अजीत तिवारी आए दिन उनसे शराब के लिए रूपए देने की मांग करता है। न देने पर गाली गलौज करता है। उसने बताया कि मंगलवार की शाम को भी उक्त अजीत उनके घर आ धमका और शराब के लिए एक हजार रूपए देने की मांग करने लगा। जब उन्होंने मना किया तो उसने गाली-गलौज करते हुए उसे मारपीट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं उसे बचाने आई बहू के साथ भी दबंग ने मारपीट कर दी। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी।

Leave a comment