27c0e33e-70ae-40cd-b9cb-6e01381eb0ce1उरई। अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक के संयुक्त गांव भ्रमण कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिसमें 28 अप्रैल को प्रातः 8 बजे डकोर विकासखंड के ग्राम सोमई में एडीएम आनंद कुमार व एएसपी शकील अहमद पहुंचकर गांव का भ्रमण कर जनसमस्यायें सुनेंगे। इसीक्रम में 29 अप्रैल को अधिकारी द्वय डकोर विकासखंड के ग्राम जयपुरा व 30 अप्रैल को कदौरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम चमारी का निरीक्षण कर जनसमस्यायें सुनेंगे।

Leave a comment

Recent posts