27c0e33e-70ae-40cd-b9cb-6e01381eb0ce1जालौन-उरई। कपड़ा व्यापारी राजेश अग्रवाल की बाजार में सरेआम गोली मारकर हुई हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस 19 दिनों बाद भी आरोपियों की तलाश नहीं कर पायी है। जिसके कारण पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गये हैं।
नगर के व्यस्ततम बाजार झंडा चैराहे पर 9 अप्रैल शनिवार को कपड़ा व्यापारी राजेश अग्रवाल की उस दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जब वह अपनी दुकान का बंद कराने की तैयारी कर रहे थे। हत्या के बाद हरकत में आयी कोतवाली पुलिस ने नगर व क्षेत्र के हर छोटे-बड़े अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। जिस समय पुलिस संदेह के आधार पर पूंछतांछ के नाम पर लोगों को पकड़ने व छोड़ने का काम कर रही थी उसी समय स्थानीय पुलिस व अधिकारी जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा भी कर रहे थे। जैसे-जैसे घटना को समय बीतता जा रहा है वैसे-वैसे पुलिस की जांच भी धीमी होती जा रही है। घटना के 19 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस ने अब तक क्या छानबीन की इस बारे में पुलिस अपना मुंह नहीं खोल रही है। तो वहीं अब तक हत्यारोपियों की गर्दन तक पुलिस के हाथ न पहंुचने से नगर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्माने लगा है। स्थानीय लोगों की मानें तो पुलिस व्यापारी हत्याकांड को अंजाम देने वालों तक पहुंच गयी थी लेकिन एक बड़े सपा नेता द्वारा हस्तक्षेप करने के बाद पुलिस ने ऐसे लोगों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ करने की हिम्मत नहीं जुटा पायी थी। बाजार में सरेआम हुयी व्यापारी की हत्या की गुत्थी कोतवाली पुलिस के लिये आज भी एक पहेली बनी हुयी है। हत्या के तीनों आरोपी पुलिस की पकड़ से कोसों दूर बताये जा रह है। तो पुलिस की कछुआ चाल से व्यापारियों का विश्वास भी उठता जा रहा है। सवाल यह उठता है कि कोतवाली पुलिस व्यापारी हत्याकांड से पर्दा उठाना चाहती भी है या नहीं यह भी स्पष्ट नहीं है। जब इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शकील अहमद से जानकारी चाही तो उनका कहना था कि अभी पुलिस की जांच पूर्ण नहीं हुयी है कई पुलिस टीमें सक्रियता से काम कर रही है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल होगी।

Leave a comment

Recent posts