उरई। सपा नेता की बोलेरो उसके ही घर के बाहर खड़ी थी तभी बीती रात अज्ञात चोर उसके दरवाजे के बाहर से बोलेरो चोरी कर भाग गए। पीड़ित सपा नेता ने कोतवाली में तहरीर दे दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के मोहल्ला लहरियापुरवा निवासी जयदेव सिंह यादव प्रदेश समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष प्रतिदिन अपनी बोलेरो अपने घर में बने गैरिज में खड़ी करते है लेकिन उनके घर के दरवाजे के बाहर बनी नाली टूट जाने के कारण उनकी बोलेरो गैरिज में अंदर न जा सकी जिससे सपा नेता ने अपनी बोलेरो नंबर यूपी 92 एच 3300 घर के बाहर खड़ी कर दी तभी रात में अज्ञात चोर उनकी बोलेरो चुराकर भाग गए। सपा नेता कोतवाली में तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।






Leave a comment