27c0e33e-70ae-40cd-b9cb-6e01381eb0ce1कोंच-उरई। नगर में होने साप्ताहिक बंदी का होने लगा उल्लंघन कानून का पालन करने वाले दुकानदार उठा रहे नुकसान नगर में तत्कालीन उपजिलाधिकारी मो. गफ्फार खान के द्वारा साप्ताहिक बंदी पर जोर दिया गया था जिसको सख्ती के साथ पालन भी कराया गया था। कुछ दुकानदारांे के खिलाफ कार्यवाही भी अमल में लायी गई थी जिसका परिणाम था की साप्ताहिक बंदी पूरी तरह होने लगी थी पर कुछ दुकानदारों द्वारा बाजार बंदी के नियम का उल्लघंन करना शुरु कर दिया जिस कारण व्यापारियों में आपसी मतभेद बढ़ने शुरु हो गये। प्रशासन को चाहिये कि दुकानदारों के मध्य कटुता की खाई बड़े इसके पूर्व साप्ताहिक बंदी का उल्लघंन करने वालो पर सख्त कार्यवाही करें।

Leave a comment

Recent posts