कोंच-उरई। एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने कहा है कि भगवान राम न केवल भारतीय जनमानस बल्कि समूचे वैश्विक समुदाय के लिये महान आदर्श हैं। वे अपने कृतित्व से पहचाने जाते हैं, उन्होंने मानव मात्र को आदर्श और अनुशासित जीवन जीने की कला सिखाई है। वे एक आदर्श बेटे, आदर्श भाई, आदर्श पति और आदर्श राजा होने के साथ साथ उनका संपूर्ण जीवन समाज को कुछ न कुछ देता दिखाई देता है। आज के समय में जब लोग आपाधापी में जी रहे हैं, राम और भी प्रासंगिक हो उठते हैं। यह बात उन्होंने समीपस्थ ग्राम पडरी में बीती रात्रि रामलीला महोत्सव का उद्घाटन करते हुये कही।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि आरपी निरंजन ने मंच पर फीता काट कर रामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया और दर्शकों को इंगित करते हुये कहा कि रामलीलाओं का आयोजन करने के पीछे लोगों की मंशा बिल्कुल साफ है कि हम अपने आदर्श पुरुष के बारे में जानें और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अच्छा जीवन व्यतीत कर सकें। इससे पूर्व दिलीप पटेल पत्रकार, मनोज, राजपालसिंह, रामू, राहुल, खलील, राजाबाबू, अंकुश, सिवेक, कौशल, लवकुश, रोहित, निखिल, ओमशंकर, दिलशाद, दिप्यांशु आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।






Leave a comment