cropped-27c0e33e-70ae-40cd-b9cb-6e01381eb0ce11.pngउरई। राठ रोड स्थित विजय विक्रम पैलेस में रात में हर्ष फायरिंग के दौरान तीन लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये।
मांगलिक समारोहों में हर्ष फायरिंग रोकने के लिए प्रतिदिन फरमान जारी किये जा रहे हैं लेकिन अधिकारियों में इच्छा शक्ति की कमी की वजह से यह आदेश अमल में नही आ पा रहे। इस ढिलाई का परिणाम गुरूवार की रात सामने आया जब विजय विक्रम पैलेस में इंदिरा नगर निवासी वीर सिंह यादव द्वारा की जा रही हर्ष फायरिंग के दौरान उसकी 12 बोर बंदूक में कारतूस फंस गया। कारतूस को निकालने के लिए उसने बंदूक ठोकी तो फायर हो गया जिसमें वीर सिंह के अलावा तुफैलपुरवा निवासी दीपक और ऐर निवासी अमर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये उन्हें जिला अस्पताल से मेडिकल काॅलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया है।

Leave a comment

Recent posts