कोंच-उरई। खाद्य पदार्थों पर अपनी पैनी नजरें रखने और जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होने देने बाले खाद्य सुरक्षा विभाग में कुछ फेर बदल हुआ है। राहुल शर्मा अब कोंच के नये खाद्य सुरक्षा अधिकारी होंगे। अभी तक यह जिम्मेदारी ओमप्रकाश के पास थी। आज बाजार का जायजा लेने कोंच आये राहुल शर्मा ने दुकानदारों से औपचारिक भेंट कर अपनी प्राथमिकतायें उन्हें बता दी हैं कि मिलावट खोरी या नकली सामान की बिक्री कतई न करें और नियमानुसार लाईसेंस लेकर ही कार्य करें। आजमगढ के रहने वाले राहुल शर्मा की यह पहली पोस्टिंग है।






Leave a comment