उरई। लिफ्टर से अवैध खनन के कारण बेतवा में जगह-जगह हाथी डुबाऊ गढढे बन गये हैं। शनिवार को आटा थाना क्षेत्र अंतर्गत कहटा के बेतवा तट पर रिश्तेदारी में आये युवक की नहाते समय एक गढढे में चले जाने से डूबकर मौत हो गई। मृतक हल्के (36वर्ष) पुत्र रामनरेश हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिहौना गांव का निवासी बताया गया।






Leave a comment